UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस ने लागू की ओटीआर प्रणाली, यहां देखें नियम व शर्तें
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी में कांस्टेबल या इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए ओटीआर प्रणाली को लागू कर दिया गया है। जो उम्मीदवार यूपी पुलिस में कांस्टेबल या इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं वे आज से ओटीआर कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कांस्टेबल और इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से एक अहम फैसले को मंजूरी देते हुए अब बोर्ड द्वारा आयोजित सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों को One Time Registration (OTR) करना होगा। बता दें, ओटीआर प्रणाली को 31 जुलाई, 2025 से लागू कर दिया गया है। जो उम्मीदवार कांस्टेबल या इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, अब उन्हें केवल एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ओटीआर लागू करने का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से ओटीआर लागू करने का मुख्य उद्देश्य यूपी पुलिस में होने वाली भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना है। जो उम्मीदवार कांस्टेबल या इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज ही ओटीआर प्रक्रिया को पूरा कर लें।
हेल्पलाइन नंबर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उम्मीदवारों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ऐसे में यदि किसी उम्मीदवार को One Time Registration (OTR) करने में कोई तकनीकी परेशानी आ रही हैं, तो वे हेल्पलाइन नंबर 1800 9110 005 की मदद से सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ओटीआर करने से संबंधित दिशा निर्देश
- उम्मीदवार को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- ओटीआर करने के लिए कक्षा दसवीं व बारहवीं का प्रमाण-पत्र मान्य होगा।
- रजिस्ट्रेशन करते समय कक्षा दसवीं व बारहवीं में अंकित आवेदक का नाम और जन्मतिथि मेल खानी चाहिए।
जल्द ही जारी होगा विज्ञापन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 24,000 से अधिक पदों पर वैकेंसी जल्द ही जारी होने की संभावना है। ऐसे में जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस में वैकेंसी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, अब वे जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।