Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस एसआई, एएसआई, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामर पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 29 Jan 2024 05:09 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से एसआई/ एएसआई कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामर पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    Hero Image
    UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती के लिए यहां से भरें एप्लीकेशन फॉर्म।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती चल रही है। इसी कड़ी में जो उम्मीदवार SI/ ASI कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोगामर पदों पर आवेदन करने से वंचित हो गए हैं उनके लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जनवरी 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर लें, 31 जनवरी के बाद अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म नहीं भर सकेंगे।

    ऐसे करें आवेदन

    यूपी पुलिस भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने से संबंधित स्टेप्स हम यहां प्रदान कर रहे हैं, अभ्यर्थी इन्हें फॉलो कर आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं-

    • एसआई, एएसआई, कंप्यूटर एवं प्रोग्रामर पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस पद पर आवेदन करना है उसके आगे दिए "आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।
    • अब नए पेज पर आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन के माध्यम से अन्य जानकारी अपलोड करनी है।
    • अंत में अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना है।
    • अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य निकल लें।

    आवेदन शुल्क

    जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करेंगे वे फॉर्म भरने के साथ निर्धारित फीस अवश्य जमा करें, बिना फीस के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए 400 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- ISRO Recruitment 2024: इसरो में साइंटिस्ट इंजीनियर, टेक्नीशियन समेत कई पदों पर मौके, isro.gov.in पर करें आवेदन