Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PET Exam Date 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम डेट घोषित, चेक करें परीक्षा की तारीख एवं टाइमिंग, स्कोरकार्ड 3 साल रहेगा वैध

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:44 AM (IST)

    यूपीएसएसएससी की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा एग्जाम डेट (UPSSSC PET Exam Date 2025) की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित केंद्रों पर 6 एवं 7 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा। दोनों ही दिन एग्जाम दो पालियों में आयोजित होगा।

    Hero Image
    UP PET Exam Date 2025: यूपी पीईटी एग्जाम इन डेट्स में होगा आयोजित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET 2025) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इस परीक्षा के लिए डेट्स (UP PET Exam Date) की घोषणा कर दी गई है। UPSSSC की ओर से परीक्षा तिथि नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट

    अधिसूचना के मुताबिक आयोग की ओर से यूपी पीईटी 2025 एग्जाम का आयोजन 6 सितंबर (शनिवार) एवं 7 सितंबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। दोनों ही दिन परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।

    एडमिट कार्ड कब होंगे जारी

    नोटिफिकेशन में साझा की गई डिटेल के मुताबिक प्रवेश पत्र जारी होने को लेकर सूचना पृथक से ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी। सभी आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व वेबसाइट upsssc.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।

    एग्जाम पैटर्न

    यूपी पीईटी एग्जाम में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को एक 1 अंक प्रदान किया जायेगा। ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी रखी जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा।

    तीन वर्ष तक रहेगी स्कोरकार्ड की वैधता

    इस वर्ष से उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कोर की वैधता में चेंजेस किये हैं। पहले इस स्कोरकार्ड की वैधता केवल एक वर्ष के लिए रहती थी लेकिन अब इसे तीन वर्ष कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक "उत्तर प्रदेश शासन, कार्मिक अनुभाग-3 के शासनादेश संख्या-316/47-का-3-2025, दिनांक 28-04-2025 के क्रम में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में प्राप्त अंक परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने की तिथि से 03 वर्ष तक प्रभावी होंगे।" एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- AIIMS CRE Recruitment 2025: एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए आवेदन स्टार्ट, 10th, 12th, ITI से लेकर ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner