UP NEET UG Counselling 2025: एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स के लिए काउंसलिंग आज से शुरू, यहां upneet.gov.in करें आवेदन
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश ने पहले राउंड की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन आज से शुरू कर दिए है। अगर आप भी एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश की ओर से उत्तर प्रदेश नीट यूजी 2025 पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। अगर आप सरकारी, निजी मेडिकल, डेंटल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आप पहले राउंड के तहत नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 18 जुलाई, 2025 दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है। साथ ही इच्छुक छात्र 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पहले राउंड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 18 से 28 जुलाई के बीच रजिस्ट्रेशन फीस एवं सिक्योरीटी राशि को जमा करना अनिवार्य है।
UP NEET UG Counselling 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर "UP NEET UG Counselling 2025 Round 1" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल्स को दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान करें।
- अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के तहत उम्मीदवारों को 2000 रुपये ऑनलाइन फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।