Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand NEET UG 2025 Counselling: झारखंड बोर्ड ने जारी किया नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल, यहां देखें अप्लाई करने का तरीका

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:45 PM (IST)

    झारखंड बोर्ड की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह काउंसलिंग चार चरणों में संचालित किया जाएगा। एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें आवेदन और काउंसलिंग शेड्यूल की पूरी जानकारी।

    Hero Image
    Jharkhand NEET UG 2025 Counselling: यहां देखें काउंसलिंग शेड्यूल।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) की ओर से नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो छात्र एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर 26 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें, नीट यूजी 2025 की मेरिट लिस्ट 29 जुलाई, 2025 को जारी कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें झारखंड नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग के लिए आवेदन

    नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • झारखंड नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाएं।
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर "NEET UG 2025 Counselling Registration" लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अपना नाम, नीट यूजी का रोल नंबर आदि को दर्ज करें।
    • अब व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी के साथ-साथ नीट स्कोर को भी जमा करें।
    • इसके बाद निर्धारित दस्तावेज को अपलोड करें।
    • अब रजिस्ट्रेशन फीस और काउंसलिंग फीस का भुगतान करें।
    • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।

    Jharkhand NEET UG 2025 Counselling: काउंसलिंग शेड्यूल

    एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए झारखंड बोर्ड की ओर से काउंसलिंग तीन चरणों में पूरी की जाएगी। हालांकि चौथा राउंड स्ट्रै राउंड है। यहां देखें काउंसलिंग संबंधित पूरी डिटेल्स।

    पहला राउंड

    • ऑनलाइन पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग- 30 जुलाई से 04 अगस्त, 2025
    • सीट अलॉटमेंट- 6 से 12 अगस्त, 2025
    • दस्तावेज सत्यापन और दाखिला- 7 से 12 अगस्त

    दूसरा राउंड

    • ऑनलाइन पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग- 11 से 16 अगस्त, 2025
    • मेरिट लिस्ट- 18 अगस्त, 2025
    • च्वाइस फिलिंग- 19 से 27 अगस्त, 2025
    • सीट अलॉटमेंट और ऑनलाइन पंजीकरण- 29 अगस्त से लेकर 04 सितंबर, 2025
    • दस्तावेज सत्यापन और दाखिला- 30 अगस्त से 04 सितंबर, 2025

    तीसरा राउंड

    • पंजीकरण- 1 से 6 सितंबर, 2025
    • मेरिट लिस्ट- 08 सितंबर, 2025
    • सीट अलॉटमेंट- 18 से 23 सितंबर, 2025
    • दस्तावेज सत्यापन और दाखिला- 19 सितंबर से 23 सितंबर

    स्ट्रै राउंड की पूरी प्रक्रिया 17 सितंबर से 03 अक्टूबर, 2025 तक संचालित की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: SBI PO Admit Card 2025: जल्द ही जारी होगा पीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड, एग्जाम 2 अगस्त से स्टार्ट