Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP NEET UG 2023: आ गयी डेट! 25 जुलाई से होगी उत्तर प्रदेश में MBBS, BDS की सीटों के लिए Counselling

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 11:44 AM (IST)

    UP NEET UG Counselling 2023 उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस बीडीएस की सीटों के लिए कॉउंसलिंग शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। इन सीटों पर कॉउंसलिंग प्रक्रिया 25 जुलाई 2023 से शुरू होकर 28 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी। जिन अभ्यर्थियों ने नीट यूजी एग्जाम में सफलता प्राप्त की है वे कॉउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट dgme.up.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    UP NEET UG Counselling 2023: 25 जुलाई से शुरू होगी नीट युगी कॉउंसलिंग।

    UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए MBBS, BDS BHMS, BAMS, BYMS, BUMS आदि में एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश स्टेट कोटे की पहले चरण की कॉउंसलिंग प्रक्रिया 25 जुलाई 2023 से शुरू की जाएगी। कॉउंसलिंग प्रक्रिया 25 से शुरू होकर 28 जुलाई चलेगी। अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। हालांकि महानिदेशालय चिकित्सा सेवा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश की ओर से आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है। अभ्यर्थी ताजा अपडेट के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dgme.up.gov.in पर जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP NEET UG Counselling 2023: कॉउंसलिंग के लिए 25 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

    जो उम्मीदवार स्टेट कोटे पर प्रवेश लेना चाहते हैं उनको इसके लिए कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। कॉउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया महानिदेशालय चिकित्सा सेवा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट dgme.up.gov.in पर कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला, जानें रैंक और मार्क्स

    UP NEET UG 2023: जारी हो चुकी है सरकारी मेडिकल संस्थानों के लिए आवश्यक रैंक

    उम्मीदवार रैंक के अनुसार कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGME) द्वारा प्रदेश के संस्थानों में एडमिशन के लिए आवश्यक रैंक जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी इसी के अनुसार कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेकर दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश नीट काउंसलिंग जल्द, जानें सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए जरूरी रैंक