Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश नीट काउंसलिंग जल्द, जानें सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए जरूरी रैंक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 18 Jul 2023 09:56 AM (IST)

    UP NEET UG Counselling 2023 यूपी के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल डेंटल और आयुष स्नातक कोर्सेस (MBBS BDS BHMS BAMS BYMS BUMS आदि) में दाखिले के लिए काउंसलिंग का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGME) द्वारा किया जाएगा। महानिदेशालय द्वारा यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

    Hero Image
    UP NEET UG Counselling 2023: शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट, dgme.up.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

    UP NEET UG Counselling 2023: केंद्रीय संस्थानों के साथ-साथ स्टेट मेडिकल कॉलेजों की 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों (AIQ) के लिए काउंसलिंग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा 20 जुलाई से शुरू की जानी है। वहीं राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग का आयोजन सम्बन्धित राज्य सरकार की काउंसलिंग समिति द्वार किया जाना है। एकतरफ जहां विभिन्न राज्यों में या तो काउंसलिंग शुरू की जा चुकी है या शेड्यूल जारी किया जा चुका है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार उम्मीदवार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल, डेंटल और आयुष स्नातक कोर्सेस (MBBS, BDS, BHMS, BAMS, BYMS, BUMS, आदि) में दाखिले के लिए काउंसलिंग का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGME) द्वारा किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महानिदेशालय द्वारा यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल जल्द ही जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार महानिदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट, dgme.up.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, DGME ने पिछले वर्ष के आधार पर राज्य के सरकारी और मेडिकल कालेजों की लिस्ट और उनके द्वारा स्वीकार किए गए रैंक और स्कोर की जानकारी साझा कर दी है।

    UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए ओपनिंग रैंक

    DGME ने उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के पहले पहले राउंड, सेकेंड राउंड और मॉप-अप राउंड के लिए कॉलेज लिस्ट और रैंक की सूची जारी की है। इनमें से फर्स्ट राउंड की लिस्ट नीचे देख सकते हैं:-

    • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 622
    • गणेश शंकर विधार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, कानपुर, [सरकारी। ] सहशिक्षा - 2732
    • सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 4026
    • मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रज्ञाराज, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 1558
    • लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 4230
    • महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 4908
    • बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 4135
    • उत्तर प्रदेश चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा, [सरकार। ] सहशिक्षा - 7295
    • मेडिकल कॉलेज, आज़मगढ़, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 9807
    • मेडिकल कॉलेज, बांदा, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 10365
    • डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 2927
    • सरकारी. मेडिकल कॉलेज, बदायूँ, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 9366
    • सरकारी. चिकित्सा विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा, [सरकार। ] सह-शिक्षा - 3350
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, अयोध्या, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 9364
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, बस्ती, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 12181
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, बहराइच, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 11013
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, शाहजहाँपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 10232
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, फ़िरोज़ाबाद, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 10213
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, हरदोई, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 10837
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, फ़तेहपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 13317
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, एटा, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 12221
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, ग़ाज़ीपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 12442
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, प्रतापगढ़, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 13408
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थ नगर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 11700
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, देवरिया, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 11364
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, मिर्ज़ापुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 12492
    • ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज, जौनपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 13057
    • सरकारी. मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकरनगर, [सरकार। ] सह-शिक्षा - 10797
    • सरकारी. मेडिकल कॉलेज,कन्नौज, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 10028
    • सरकारी. मेडिकल कॉलेज, जालौन, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 9646
    • सरकारी. मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 5188
    • डेंटल फैकल्टी, केजीएमयू, लखनऊ, [सरकारी। ] सह-शिक्षा - 15409

    यह भी पढ़ें - UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला, जानें रैंक और मार्क्स

    यह भी पढ़ें - NEET UG Result 2023: उत्तर प्रदेश नीट यूजी नतीजों में सबसे आगे, 139961 उम्मीदवार सफल, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर