UP NEET Counselling 2025: यूपी नीट-यूजी का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी जानकारी
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण (DMET) की ओर से (UP NEET UG) काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से यानी 08 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। साथ ही रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण (DMET) की ओर से (UP NEET UG) काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जो छात्र एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे यहां रिवाइज्ड शेड्यूल की पूरी जानकारी देख सकते हैं। यूपी नीट काउंसलिंग के नए शेड्यूल के मुताबिक अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 08 अगस्त, 2025 से शुरू हो जाएंगे। साथ ही छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने व दस्तावेज अपलोड 11 अगस्त, 2025 तक कर सकते हैं।
यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज अपलोड करने की तिथि- 08 से 11 अगस्त, 2025
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी मनी- 11 अगस्त, 2025
- मेरिट सूची घोषित होने की तिथि- 11 अगस्त, 2025
- ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि- 11 से 13 अगस्त, 2025
- सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 14 अगस्त, 2025
- अलॉटमेंट लेटर और एडमिशन लेने की तिथि- 18 से 23 अगस्त, 2025
यूपी नीट-यूजी काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
यूपी नीट-यूजी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर एक नया अकाउंट बनाएं।
- इसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी व शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को ध्यान से भरें।
- अब अपनी फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉर्म को सबमिट करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: WBJEE Result 2025: पश्चिम बंगाल जेईई का रिजल्ट फिर से हुआ स्थगित, यहां देखें पूरी जानकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।