Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WBJEE Result 2025: पश्चिम बंगाल जेईई का रिजल्ट फिर से हुआ स्थगित, यहां देखें पूरी जानकारी

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 03:17 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से WBJEE परीक्षा का रिजल्ट 07 अगस्त 2025 को आना था। लेकिन रिजल्ट को आज स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे है उन्हें सलाह दी जाती है कि रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें।

    Hero Image
    WBJEE Result 2025: यहां देखें क्यों स्थगित हुआ रिजल्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से WBJEE के रिजल्ट को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि WBJEE का रिजल्ट आज आना तय था। जिन अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, वे जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन हुई थी परीक्षा

    पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से WBJEE की परीक्षा 27 अप्रैल, 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित कराई गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित कराई गई थी। इसके अलावा, परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 11 मई, 2025 को जारी की गई थी।

    क्यों स्थगित हुआ रिजल्ट

    हालांकि WBJEE का रिजल्ट आज आना तय था, लेकिन किसी कारणवश रिजल्ट को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उच्च न्यायालय में राज्य और पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड सहित अन्य के खिलाफ अवमानना कार्यवाही के कारण WBJEE रिजल्ट को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।

    WBJEE Result 2025: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक

    परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर Important Section लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद "download rank admit card" लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब निर्धारित क्रेडेंशियल को लॉगिन करना होगा।
    • इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
    • रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। 

    यह भी पढ़ें: SSC CGL Admit Card 2025: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड इस डेट में हो सकते हैं जारी, परीक्षा 13 अगस्त से होगी स्टार्ट