UP Madarsa Board Toppers 2023: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में इन स्टूडेंट्स किया राज्य में टॉप, परिणाम घोषित
UP Madarsa Board Toppers 2023 List परिणामों की घोषणा के साथ-साथ इस बार की परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नामों की भी घोषणा की गई। मुंशी मौलवी (सेकेंड्री अरबी / फारसी) परीक्षाओं में भदोही जिले में स्थित मदरसा तालीमुल जदीद नूरखानपुर के मोहम्मद नाजिल ने पूरे राज्य में सबसे अधिक अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।

UP Madarsa Board Toppers 2023 List: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (यूपीबीएमई) द्वारा इस साल 17 से 24 मई तक आयोजित मदरसा बोर्ड से मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री), आलिम (सीनियर सेकेंड्री), आलिम और फाजिल परीक्षाओं परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। परिणामों की घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह गुलाटी लखनऊ स्थित अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय इंदिरा भवन में आज यानी वीरवार, 27 जुलाई 2023 को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। परिणामों की घोषणा के साथ-साथ इस बार की परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नामों की भी घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें - UP Madarsa Board Result 2023: घोषित हुए यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा के नतीजे; इस लिंक से डाउनलोड करें मार्कशीट
UP Madarsa Board Toppers 2023: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में इन स्टूडेंट्स किया राज्य टॉप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद आयोजित इस बार की मुंशी, मौलवी (सेकेंड्री अरबी / फारसी) परीक्षाओं में भदोही जिले में स्थित मदरसा तालीमुल जदीद नूरखानपुर के मोहम्मद नाजिल ने पूरे राज्य में सबसे अधिक अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, दूसरे स्थान पर सीतापुर के मदरसा जामिया जिकरा के मोहम्मद मुईन और इसी जिले के खैराबाद स्थित मदरसा अल्लामा फजले हक खैराबादी के मोहम्मद इरफान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
UP Madarsa Board Result 2023: इन स्टेप में देखें परीक्षा परिणाम और मार्क्स
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री), आमिल (सीनियर सेकेंड्री), कामिल और फाजिल परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राएं अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, madarsaboard.upsdc.gov.in पर एक्टिव किए गए लिंक से देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी परीक्षा वर्ष (2023) और कक्षा का नाम दिए गए ड्रॉप-डाऊन में सेलेक्ट करना होगा, फिर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परिणाम और प्राप्तांक स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।