UP Madarsa Board Result 2023: इस लिंक से देखें यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे; परिणाम घोषित
UP Madarsa Board Result 2023 उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (यूपीबीएमई) ने इस साल आयोजित की गई विभिन्न कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का एलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा यूपी मदरसा रिजल्ट 2023 की घोषणा आज यानी वीरवार 27 जुलाई को की गई। इसके साथ ही यूपीबीएमई ने मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर एक्टिव भी कर दिया है।

UP Madarsa Board Result 2023: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड कक्षाओं में सम्मिलित सवा लाख छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (यूपीबीएमई) ने इस साल आयोजित की गई मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री), आलिम (सीनियर सेकेंड्री), आलिम और फाजिल परीक्षाओं के नतीजों का एलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा यूपी मदरसा रिजल्ट 2023 की घोषणा आज यानी वीरवार, 27 जुलाई को की गई। इसके साथ ही, यूपीबीएमई ने मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, madarsaboard.upsdc.gov.in पर एक्टिव भी कर दिया है। इस लिंक के माध्यम से सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल और फाजिल कक्षाओं के छात्र-छात्राएं अपना परिणाम देख सकते हैं और विषयवार प्राप्तांकों के लिए मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2023 डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें - UP Madarsa Board Toppers 2023: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में इन स्टूडेंट्स किया राज्य टॉप, परिणाम घोषित
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की फाजिल, मुंशी, कामिल और आलिम परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा राज्य सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा की गई। इससे पहले यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा के लेकर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद ने हाल ही में जानकारी साझा करते हुए बताया था कि इस बार की परीक्षाओं में सवा लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे।
बात दें कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने फाजिल, मुंशी, कामिल और आलिम परीक्षाओं का आयोजन मई 2023 माह के दौरान 17 से 24 तारीख तक किया था। परीक्षाएं निर्धारित तारीखों पर 3-3 घंटे की 2 पालियों में आयोजित की गई थीं।
UP Madarsa Board Result 2023: प्राप्तांकों से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए सन्निरीक्षा और पुनर्मूल्यांकन का विकल्प
ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा घोषित यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2023 और विभिन्न विषयों के अपने प्राप्तांकों से असंतुष्ट हैं, उन्हें अपनी कॉपियों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) या/और पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) का विकल्प दिया जाएगा। ऐसे सभी छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी कॉपियों की सन्निरीक्षा या पुनर्मूल्यांकन के ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।