UP Lekhpal Admit Card 2022: यूपी लेखपाल परीक्षा शुल्क भरने का 31 जुलाई तक मौका, डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
UP Lekhpal Admit Card 2022 उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई को होना है और एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने शुल्क जमा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UP Lekhpal Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने यूपी राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा ऐसे में सभी उम्मीदवारों को एग्जाम फीस भर कर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का एक और मौका दिया गया है, जिनके यूपी लेखपाल एडमिट कार्ड 2022 परीक्षा शुल्क न जमा किए जाने के कारण जारी नहीं किए गए हैं। आयोग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन भरने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया है और वे परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर लॉग-इन करके एग्जाम फीस 200 रुपये का भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवार अपना यूपी लेखपाल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे।
इस लिंक से जमा करें परीक्षा शुल्क
बता दें कि इससे पहले यूपीएसएसएससी ने उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग में लेखपाल के 8000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 31 जुलाई को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र सोमवार, 25 जुलाई को जारी कर दिए। दूसरी तरफ, परीक्षा का आयोजन पहले 24 जुलाई को किये जाने की घोषणा की गई थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से आयोग ने स्थगित करके 31 जुलाई कर दिया था।
यह भी पढ़ें - UPSSSC Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 31 जुलाई को है मेंस
UP Lekhpal Admit Card 2022: 100 अंकों की होगी यूपी लेखपाल परीक्षा
बता दें कि यूपीएसएसएससी द्वारा यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए जारी योजना के अनुसार परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों के लिए 1-1 अंक निर्धारित हैं। वहीं, परीक्षा निगेटिव मार्किंग भी है, हर गलत उत्तर के लिए ¼ अंक (0.25 अंक) काटे जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।