UP ITI Admission 2023: यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए शुरू हुई एप्लीकेशन प्रॉसेस, यहां से करें अप्लाई
UP ITI Admission 2023 यूपी आईटीआई में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया स्टार्ट कर दी है। स्टूडेंट्स 3 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन प्रॉसेस में भाग ले सकते हैं।

UP ITI Admission 2023: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद्, उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी आईटीआई एडमिशन 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार यूपी आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी है। यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर उपलब्ध हैं, जहां से आप आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार एडमिशन के लिए तय किये गए दिशा-निर्देश अवश्य पढ़ लें।
यूपी आईटीआई एडमिशन 2023 एप्लीकेशन फॉर्म डायरेक्ट लिंक
UP ITI Admission 2023: कैसे करें आवेदन
यूपी आईटीआई के अंतगर्त आने वाली विभिन्न ट्रेड्स में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले स्टेट कॉउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट scvtup.in पर जाना होगा। अब आपको एडमिशन 2023-24 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अब आप संस्थानों के विकल्पों का चयन करें और व्यक्तिगत विवरण की जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आपको च्वॉइस फिलिंग करना होगा। अंत में आपको निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
UP ITI Admission 2023: क्या है योग्यता
यूपी आईटीआई में विभिन्न ट्रेड्स के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। उम्मीदवारों ने विभिन्न ट्रेड के अनुसार 8वीं/10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही आवेदक की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए यानी की अभ्यर्थी का जन्म 31 जुलाई 2009 के बाद हुआ हो। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी। आवेदन शैक्षिक योग्यता एवं आयु की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके यूपी आईटीआई एडमिशन 2023 की विवरण पुस्तिका अवश्य पढ़ लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।