UP DELEd Form 2024: यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से होंगे शुरू, यहां से चेक करें एप्लीकेशन फीस सहित अन्य डिटेल
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2024 को शुरू कर दी जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म एवं निर्धारित शुल्क जमा कर सकेंगे। प्रदेश भर में बीटीसी के लिए रिक्त कुल 233350 सीटों पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड- द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 18 सितंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 9 अक्टूबर एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
आवेदन के लिए पात्रता एवं मापदंड
यूपी डीएलएड (बीटीसी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है। एससी/ एसटी वर्ग ने स्नातक 45% अंकों के साथ पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
इस वर्ष यूपी डीएलएड फॉर्म भरने के साथ जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी वर्ग के लिए शुल्क 300 रुपये और पीएच वर्ग के लिए 100 रुपये तय किया गया है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि माध्यमों से जमा की जा सकती है।
कितनी सीटें हैं रिक्त
राज्यभर में डीएलएड में प्रवेश के लिए 233350 सीटें रिक्त हैं। पिछले वर्ष इन सीटों पर एडमिशन के लिए 3 लाख 36 हजार से भी अधिक आवेदन आये थे। हालांकि इसमें से केवल 1 लाख 63 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था। इस बार भी उम्मीद है कि एडमिशन के लिए 3.50 लाख आवेदन आ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।