UP DElEd 2024 Registration: यूपी डीएलएड स्टेट मेरिट लिस्ट जारी, काउंसिलिंग शेड्यूल भी घोषित, यहां से करें चेक
यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही परीक्षा नियामक प्राधिकारिक उत्तर प्रदेश की ओर से आज काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए जाएंगे। प्रवेश के लिए उम्मीदवार 26 दिसंबर 2024 से लेकर 12 जनवरी 2025 तक पंजीकरण कर पायेंगे। डेट वाइज काउंसिलिंग शेड्यूल आप यहां से चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संस्थानों द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड- द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसिलिंग शेड्यूल जारी होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी 26 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी जो 12 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए छात्र ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे। काउंसिलिंग के स्टेट मेरिट लिस्ट बस कुछ ही पलों में जारी होने वाली है।
स्टेट मेरिट लिस्ट जारी
आपको बता दें कि परीक्षा नियामक प्राधिकारिक उत्तर प्रदेश की ओर से स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स लिस्ट जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से इसे चेक कर सकते हैं।
स्टेट मेरिट लिस्ट यहां से करें डाउनलोड।
किस रैंक वाले काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
जिन अभ्यर्थियों की स्टेट मेरिट लिस्ट 1 से लेकर 2,40,000 तक रहेगी वे एडमिशन के लिए काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे। काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जायेगा।
UP DElEd 2024 Counseling Date: यूपी डीएलएड काउंसिलिंग शेड्यूल
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण डेट्स |
अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने हेतु 5000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने की तिथि | 26 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 |
संस्थान का विकल्प भरने की तिथि (रैंक- 1 से 20000) | 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2025 |
संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि | 3 जनवरी 2025 |
संस्थान का विकल्प भरने की तिथि (रैंक- 20000 से 100000) | 3 से 8 जनवरी 2025 |
संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि | 9 जनवरी 2025 |
संस्थान का विकल्प भरने की तिथि (रैंक- 100000 से 2,40,000) | 9 से 13 जनवरी 2025 |
संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि | 15 जनवरी 2025 |
आवंटित संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तिथि | 8 जनवरी से 20 जनवरी 2025 |
प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट/ लॉक करने की अंतिम तिथि (नोट- निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर ऑनलाइन रिपोर्ट/ लॉक नहीं किये जाने पर लिया गया प्रवेश मान्य नहीं होगी) | 22 जनवरी 2025 |
काउंसिलिंग के लिए फीस
काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 5000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- UPSSSC: उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, यहां चेक करें डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।