Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Results 2023: upresults.nic.in पर आज जारी होगा यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर के नतीजे, ऐसे करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 07:20 AM (IST)

    UP Board Results 2023 यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और 1 अप्रैल को समाप्त हुई थी। इस साल 5885745 उम्मीदवारों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।

    Hero Image
    UP Board Results 2023: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट का इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है।

     एजुकेशन डेस्क। UP Board Results 2023: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और रिजल्ट का इंतजार आज फाइनली खत्म हो रहा है। आज दोपहर डेढ़ बजे नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षार्थी अपने नतीजे पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके चेक कर सकते हैं।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ही जताई गई थी संभावना

    यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट का इंतजार अगले सप्ताह समाप्त हो सकता है। संभावना है कि अगले एक या दो दिनों में नतीजों की तारीख का एलान कर दिया जाएगा। इसके बाद परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। यह संभावना मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द शुरू होकर खत्म होने के चलते जताई जा रही है। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिषा परिषद 27 अप्रैल, 2023 से पहले रिजल्ट का एलान कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की ओर से डेट और टाइम की घोषणा का फिलहाल इंतजार है। अभी बोर्ड ने नतीजों की डेट जारी नहीं की है।

    यूपी बोर्ड सचिव ने जारी की की सूचना

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने रिजल्ट के संबंध में एक अहम सूचना जारी की थी। इसके मुताबिक, यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर अफवाहों से बचें। परीक्षा परिणाम की आधिकारिक सूचना उपयुक्त माध्यम से प्रसारित की जाएगी।

    यह भी पढ़ें - LIVE UP Board 10th, 12th Result 2023 Updates: एक और बड़ी खबर, यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटर नतीजों में देरी संभव

    18 मार्च से शुरू हुआ था मूल्यांकन

    यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और 1 अप्रैल को समाप्त हुई थी। इस साल, 58,85,745 उम्मीदवारों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 31,16,487 कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 27,69,258 छात्र-छात्राएं शामिल थे।

    16 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षाएं

    यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक हुई थीं। वहीं, कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए और 16 फरवरी से 4 मार्च तक एग्जाम आयोजित किया गया था। परिणाम के साथ टॉपर्स लिस्ट भी रिलीज की जाएगी। स्टूडेंट्स नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं।