UP Board Result 2023: क्या एक दिन जारी हो सकते हैं हाईस्कूल और इंटर के नतीजे, यहां चेक करें अपडेट
UP Board Result 2023 इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 3116487 छात्रों ने 10वीं कक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। वहीं 2769258 छात्रों ने 12वीं कक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।

एजुकेशन डेस्क। UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी इस वक्त बड़ी बेसब्री से परिणामों 2023 का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड के नतीजे उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पूरा होने के करीब-करीब तीन से चार सप्ताह के भीतर जारी कर दिए जाते हैं। इसी पैटर्न को देखते हुए 20 अप्रैल के बाद नतीजे जारी किए जा सकते हैं, क्योंकि कॉपियों का मूल्यांकन 31 मार्च को पूरा किया गया। हालांकि, स्टूडेंट्स इस बात का पूरी तरह ध्यान रखें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज की है। इसलिए स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यूपी बोर्ड के परिणाम 2023 कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए पिछले वर्षों की तरह एक ही दिन जारी होने की उम्मीद है। इसके लिए भी परीक्षार्थियों का केवल बोर्ड की ओर से जारी सूचना का इंतजार करना चाहिए। रिजल्ट जारी होने के बाद इसका लिंक ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर एक्टिव हो जाएगा। स्टूडेंट्स रोल नंबर के जरिए छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
58 लाख स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 31,16,487 छात्रों ने 10वीं कक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। वहीं 27,69,258 छात्रों ने 12वीं कक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। वहीं, दोनों कक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी। कक्षा 10 की परीक्षा 3 मार्च को समाप्त हुई थी जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 4 मार्च को संपन्न हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।