UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, इस महीने जारी होंगे परिणाम
UP Board Result 2023 यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम तिथि की सटीक जांच करने के लिए छात्र-छात्राओं को सही तारीख और समय की जांच करने के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क। UP Board 10th, 12th Result 2023: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिट की परीक्षा में शामिल होने वाले 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के लिए अहम सूचना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) दसवीं और बारहवीं के नतीजों का एलान अगले महीने में अप्रैल में कर सकता है। फिलहाल UPMSP की ओर से 10वीं और 12वीं की कांपियों की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन को पूरा करने के लिए न्यूनतम 15 दिनों की आवश्यकता होगी। इसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, यह दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। अभी तक इस संबंध में यूपी बोर्ड ने कोई सूचना नहीं रिलीज की है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 58,85,745 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 31,16,487 छात्रों ने यूपी 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जबकि 27,68,258 छात्रों ने यूपी 12वीं परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। अब इन सभी को नतीजों का इंतजार है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम तिथि की सटीक जांच करने के लिए छात्र-छात्राओं को सही तारीख और समय की जांच करने के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करना होगा। नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए परिणाम लिंक में कक्षा 10 और कक्षा 12 रोल नंबर दर्ज करने की आवश्यकता होगी। इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी- मार्च के महीने में आयोजित हुई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।