Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board 12th Result 2021: यूपी बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट का हुआ ऐलान, करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jul 2021 04:13 PM (IST)

    UP Board 12th Result 2021 यूपी बोर्ड आज 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड की आधिकारिक घोषणा के अनुसार यूपीएमएसपी 12वीं के साइंस काॅर्मस और आर्ट्स के नतीजे एक साथ दोपहर 330 बजे आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर घोषित कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड आज 12वीं के नतीजों की घोषणा कर रहा है।

    UP Board 12th Result 2021: यूपी बोर्ड आज 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यूपीएमएसपी 12वीं के साइंस, काॅर्मस और आर्ट्स के नतीजे एक साथ दोपहर 3:30 बजे आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर घोषित कर दिए गए हैं। ऐसे में जिन परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं हुई हैं, इसलिए यूपी बोर्ड 2021 का रिजल्ट यूपीएमएसपी द्वारा विकसित वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर तैयार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 जागरणजोश पर देखने के लिए लिंक

    यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 जागरणजोश पर देखने के लिए लिंक

    यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए लिंक

    यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए लिंक

    वहीं ऐसे में जो छात्र इस परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे कोविड-19 संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।

    UP Board Result 2021:इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक करें यूपी बोर्ड 12वीं के परिणाम

    यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं। इसके बाद यहां यूपी बोर्ड 112वीं कक्षा के परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें।अपना रोल नंबर जैसे विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 2021 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

     

    इस साल नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट

    इस साल यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया जा रहा है, इसलिए रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

    गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राएं लंबे समय से रिजल्ट की राह देख रहे थे लेकिन बोर्ड की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया था। वहीं बीते दिन यानी कि 30 जुलाई को बोर्ड की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी की गई कि आज यानी कि 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे।