UP Board Exam: अभी भी नहीं हुई देरी, यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स इन टिप्स को फॉलो कर पा सकते हैं अच्छे अंक
माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर लगभग 55 लाख छात्र एग्जाम में शामिल होंगे। जिन छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां अच्छी नहीं हुई हैं वे इस पेज पर दिए कुछ टिप्स को फॉलो कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड 10th, 12th क्लास में इस वर्ष लगभग 55 लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 24 फरवरी से की जाएगी एवं अंतिम पेपर 12 मार्च 2025 को संपन्न करवाया जायेगा। ऐसे में जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं और अभी तक उनकी तैयारी सही नहीं हो पाई है और भविष्य के लिए चिंतित हैं वे अभी भी अच्छी तैयारी के साथ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
अच्छी तैयारी के लिए 6 से 8 घंटे पढ़ाई के लिए करें निश्चित
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी तैयारी अच्छी नहीं है और बेहतर अंक प्राप्त करना चाहते हैं वे अभी से एक टाइम टेबल बनाएं। इस टाइम टेबल में पढ़ाई के लिए कम से कम 6 से 8 घंटे निर्धारित करें। सभी विषयों को इस टाइम टेबल में जगह दें और अच्छे से पढ़ाई करें।
रिवीजन पर लगातार फोकस करें
छात्र बोर्ड परीक्षाओं के इन अंतिम दिनों में रिवीजन के लिए अलग से समय निकालें। इससे आपने जितना पढ़ा है वो भूलेंगे नहीं और इससे आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। ऐसे में आप बोर्ड एग्जाम में जरूर ही अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
(Image-freepik)
पुराने पेपर्स को करें हल
एग्जाम में टाइम मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है। ऐसे में आप जितना हो सके पुराने पेपर्स हल करें। इससे आप समय के अंदर प्रश्न पत्र हल करने की कला सीख सकेंगे। इसके साथ ही आप सैंपल पेपर हल करके प्रश्न पत्र का पैटर्न एवं अंक प्रणाली भी समझ सकेंगे। अगर आप तय समय पर पूरा पेपर हल करेंगे तो अवश्य ही आप बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त का पाएंगे।
सोशल मीडिया से रहें दूर
जो भी छात्र बोर्ड परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे जब तक पेपर संपन्न न हो जाएं तब तक सोशल मीडिया से दूरी बना लें। इसके अलावा मोबाइल के उपयोग केवल पढ़ाई के लिए करें, इसके अलावा मोबाइल से भी दूरी बनाये रखें। मोबाइल एवं सोशल मीडिया से आप डिस्ट्रैक्शन से दूर रहेंगे। इसके साथ ही आपके टाइम में भी बचत होगी जिसका उपयोग आप एग्जाम की और अच्छी तैयारी के लिए कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।