UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड ने स्टूडेंट्स के साथ कक्ष निरीक्षकों के लिए भी जारी किए निर्देश, पढ़ें यहां
UP Board Exam 2023 दसवीं बारहवीं की परीक्षा में किसी भी शिक्षक की ड्यूटी उसके अनुरोध पर किसी खास परीक्षा केंद्र पर नहीं लगाई जाएगी। बोर्ड ने इस संबंध में सख्ती से नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं।

एजुकेशन डेस्क। UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं मार्च में समाप्त होंगी। एग्जाम शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें, जिससे एग्जाम में दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, बोर्ड परीक्षार्थी के साथ-साथ यहां नियुक्ति होने वाले शिक्षकों के लिए भी सख्त गाइडलाइन जारी किए गए हैं, जिनको स्टूडेंट्स के अलावा, टीचर्स को भी मानना होगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए अहम निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार, किसी भी कक्ष में अगर 40 से ज्यादा परीक्षार्थी हैं तो वहां 3 कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। फिलहाल 40 स्टूडेंट्स वाले कक्ष में एक शिक्षक की नियुक्ति की जाती थी लेकिन अब बोर्ड ने 40 बच्चों पर 2 और उससे ज्यादा होने पर 3 शिक्षकों की नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में किसी भी शिक्षक की ड्यूटी उसके अनुरोध पर किसी खास परीक्षा केंद्र पर नहीं लगाई जाएगी। बोर्ड ने इस संबंध में सख्ती से नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं।
कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से पहले पूरी क्लास की जांच अच्छे से करनी होगी। यह देखना होगा कि किसी भी डेस्क पर ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिखा न हो या फिर कोई चार्ट न चिपका हो। इन सभी चीजों की जांच करनी होगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा में कोई भी छात्र-छात्राएं मोबाइल, कैलकुलेटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर नहीं आना होगा। अगर किसी भी स्टूडेंट के पास यह चीज पकड़ में आती है तो फिर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षार्थियों को भी यह सुनश्चित करना होगा कि वे किसी भी तरह से नकल में लिप्त न हों। अगर कोई भी स्टूडेंट नकल करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।