Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPMSP 10th, 12th Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर परीक्षाएं 16 फरवरी से, टाइम-टेबल करें डाउनलोड

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 08:27 PM (IST)

    UP Board UPMSP Date Sheet 2023 आ गई यूपी बोर्ड डेटशीट 2023। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2022-23 की इस साल आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    UP Board UPMSP Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइम-टेबल पीडीएफ डाउनलोड करें यूपीएमएसपी की वेबसाइट, upmsp.edu.in पर।

    एजुकेशन डेस्क। UP Board UPMSP Date Sheet 2023: उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 58 लाख परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड 10वीं डेटशीट 2023 और यूपी बोर्ड 12वीं डेटशीट 2023 जारी कर दी है। परिषद द्वारा यूपीएमएसपी डेटशीट 2023 को सोमवार, 9 जनवरी को देर शाम जारी किया गया। इसके साथ ही, यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए घोषित कार्यक्रम के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षाएं 16 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। इस बार यूपी बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं का आयोजन 14 कार्य-दिवसों में ही पूरा करने की योजना बनाई है, यानि हाई स्कूल और इंटर परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह तक चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड UPMSP 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 PDF डाउनलोड लिंक

    UPMSP Date Sheet 2023: दो पालियों में होंगी यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर परीक्षाएं

    इसी प्रकार, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 के अनुसार परीक्षाएं घोषित तारीखों पर दो-दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। परीक्षा के पहले दिन यानि 16 फरवरी को हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह की पाली में हिंदी और प्रारंभिक हिंदी का प्रश्न-पत्र आयोजित किया जाएगा। वहीं, इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के लिए सुबह की पाली में सैन्य विज्ञान और दोपहर की पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी का पेपर आयोजित किया जाना है।

    यह भी पढ़ें - UP Board Time Table 2023: उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक, डाउनलोड करें टाइम-टेबल

    यह भी पढ़ें - UP Board 10th Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड का छात्रों को तोहफा, होली के पहले खत्म हो जाएंगी दसवीं की परीक्षाएं

    यह भी पढ़ें - UP Board Exam 2023: 16 फरवरी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं, नकल रोकने को CCTV से न‍िगरानी