UP Board Compartment Result 2025 Link: यूपी बोर्ड 10th, 12th कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, यहां दिए लिंक से डायरेक्ट करें चेक
माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से UP Board 10th 12th Compartment Result 2025 जारी कर दिया गया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम की जांच कर सकते हैं। छात्र ध्यान रखें की कंपार्टमेंट एग्जाम में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम 2025 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से क्लास 10th एवं 12th कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स परिणाम की जांच UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी दोनों ही कक्षाओं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट का लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता
सभी छात्रों को बता दें कि यूपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर दर्ज करना होगा। अगर आप अपना रोल नंबर भूल गए हैं तो एडमिट कार्ड से इसे देख सकते हैं। दोनों ही कक्षाओं के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन 26 जुलाई 2025 को करवाया गया था।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर "हाई स्कूल (कक्षा X) कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट एवं इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) कम्पार्टमेंट का परीक्षाफल 2025" पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट (10th या 12th) चेक करना है उस पर क्लिक करें।
- अपना जिला और वर्ष चुनकर रोल नंबर दर्ज करें।
- दिया गया कोड भरकर व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Board Compartment Result 2025 Link
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस वर्ष हाई स्कूल में 20768 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था जिसमें से 19145 स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए थे। हाई स्कूल का कंपार्टमेंट रिजल्ट 100 फीसदी दर्ज किया गया है। इसी प्रकार 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में 25623 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें 24698 विद्यार्थी इसमें शामिल हुए थे। इंटरमीडिएट का कंपार्टमेंट रिजल्ट 91.26 प्रतिशत रहा है।
ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
सप्लीमेंट्री एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को बता दें कि इस एग्जाम में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जायेंगे। छात्रों के लिए संशोधित मार्कशीट आपके स्कूल में कुछ दिनों में भेज दी जाएगी। इसके बाद विद्यार्थी स्कूल में जाकर क्लास टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क करके मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।