Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Compartment Exam Date 2025: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी, इन डेट्स में होगी परीक्षाएं

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2025 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 11 एवं 12 जुलाई को एवं थ्योरी की परीक्षाएं 19 जुलाई को संपन्न करवाई जाएंगी।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 30 Jun 2025 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    UP Board Compartment Exam Date 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ओर से कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा एवं थ्योरी परीक्षा के लिए डेट्स की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में होंगी थ्योरी की परीक्षाएं

    यूपी बोर्ड की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाओं का आयोजन एक ही दिन 19 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षाओं का आयोजन हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षा के अनुसार अलग-अलग शिफ्ट में होगा। 10th क्लास की परीक्षाएं सुबह 8:30 से लेकर 11:45 तक आयोजित होंगी वहीं क्लास 12th की परीक्षाएं अपरान्ह 2 बज से शाम 5:15 तक संपन्न करवाई जाएंगी। सभी छात्र परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।

    प्रैक्टिकल एग्जाम इन डेट्स में

    यूपी बोर्ड की ओर से प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन दो दिनों 11 एवं 12 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा।

    नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देश

    यूपी बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किये गए हैं। इसलिए नीचे से नियमों को पढ़कर उनका पालन करना सुनिश्चित करें-

    हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षाएं जनपद मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केन्द्रों पर निम्नांकित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगेः-

    • परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी / केन्द्र व्यवस्थापक/अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त बाह्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।
    • केन्द्र व्यवस्थापक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे, जिससे कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये। इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति के पश्चात् भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।
    • परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल, स्मार्ट वॉच अथवा किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा।
    • परीक्षा के दौरान कक्षों में वाइस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे एवं राउटर आदि पूर्णतया क्रियाशील रहेंगे।
    • परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों के रख-रखाव की समग्र व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भॉति निर्धारित स्ट्रांग रूम के डबल लाक युक्त आलमारी में ही की जायेंगी। स्ट्रांग रूम 24×7 क्रियाशील वाइस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में रहेगा। प्रश्नपत्रों के पैकेटों को केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में ही खोले एवं वितरित किये जायेंगे।

    यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2025: आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 व 3 के 6238 पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई