Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Recruitment 2025: आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 व 3 के 6238 पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 09:46 AM (IST)

    आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 व ग्रेड 3 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 जुलाई तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    Hero Image

    RRB Technician registration starts.

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 व 3 भर्ती (RRB Technician Recruitment 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जून से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण तिथियां

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि 28 जून 2025
    एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 0225
    आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 30 जुलाई 2025
    आवेदन में करेक्शन करने की डेट 1 से 10 अगस्त 2025


    योग्यता एवं मापदंड

    ग्रेड 1 पदों के लिए योग्यता: आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का संबंधित क्षेत्र में बीएससी/ बीटेक/ बीई/ 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

    ग्रेड 3 पदों के लिए पात्रता: रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ITI पास होना चाहिए। ग्रेड 3 पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल एवं अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है।
    आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में निर्धारित छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता की विस्तृत डिटेल के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    कैसे करें अप्लाई

    • आरआरबी टेक्नीशियन ऑनलाइन फॉर्म 2025 भरने के लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाना है।
    • यहां अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
    • इसके बाद ऑलरेडी हैव एन अकाउंट पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
    RRB Technician Vacancy 2025 notification

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवरों को 500 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से रेलवे की ओर से विभिन्न रेलवे जोन के अनुसार 6238 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए 6055 पद एवं टेक्नीशियन ग्रेड I के लिए 183 पद आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें- SBI PO 2025: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई