Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board 12th Result 2023: इस तारीख से पहले UPMSP घोषित कर देगा इंटरमीडिएट परीक्षाफल, ये है ताजा अपडेट

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 05:54 PM (IST)

    UP Board 12th Result 2023 Kab Aayega? उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षाफल इसी माह के दौरान घोषित किया जा सकता है। वाणिज्य कला विज्ञान और व्यावसायिक वर्गों के लाखों छात्र-छात्राएं जल्द ही अपना परिणाम देख पाएंगे।

    Hero Image
    UP Board 12th Result 2023 Kab Aayega? परिषद (UPMSP) द्वारा इंटर परीक्षाफल इसी माह किया जाएगा घोषित results.upmsp.edu.in पर।

    UP Board 12th Result 2023 Kab Aayega? वर्ष 2022-23 के दौरान उत्तर प्रदेश के शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वाणिज्य, कला और विज्ञान वर्गों के साथ-साथ व्यावसायिक वर्ग के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। परिषद द्वारा औपचारिक तौर पर ‘यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 कब आएगा?’ के स्टूडेंट्स के सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे सवाल के जवाब में कोई निश्चित तारीख का एलान नहीं किया किया है, लेकिन इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिए जाने के बाद पूर्व वर्षों के पैटर्न के आधार पर यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा 3 सप्ताह के भीतर करता रहा है। ऐसे में 31 मार्च तक यूपी बोर्ड की कॉपियों की जांच के पूरा होने के बाद माना जा रहा है कि यूपीएमएसपी इंटर रिजल्ट 2023 डेट को लेकर अपडेट 15 अप्रैल के बाद कभी भी जारी कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board 12th Result 2023: इंटरमीडिएट परीक्षाफल पर ये है ताजा अपडेट

    एक तरफ जहां कक्षा 12 की बोर्ड कॉपियों की जांच का जांच पूरा होने के बाद मार्क्स अपलोड करने और रिजल्ट की तैयारियां जोरों पर हैं तो वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट के छूटे छात्र-छात्राओं के लिए प्रागोयिक परीक्षाओं का आयोजन इसी सप्ताह के दौरान 5 और 6 अप्रैल को किया जाना है। इन स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम के आयोजन और स्कूलों द्वारा मार्क्स अपलोड करने के बाद ही यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की तैयारियां पूरी हो सकेंगे।

    UP Board 12th Result 2023: 5 अप्रैल को नतीजों की तारीख है फर्जी

    इस बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ल की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 डेट 5 अप्रैल होने की विज्ञप्ति फर्जी है। साथ ही, सचिव ने अपनी आधिकारिक विज्ञप्ति में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी घोषणा की।

    यह भी पढ़ें - UP Board Result 2023 Date: UPMSP ने जारी किया हाई स्कूल व इंटर के नतीजों पर नोटिस, 5 अप्रैल की डेट है फर्जी