Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP BEd 2025: यूपी बीएड एंट्रेस टेस्ट के लिए तुरंत कर लें अप्लाई, आज है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 09:24 AM (IST)

    यूपी बीएड एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 30 अप्रैल निर्धारित है। ऐसे में जो छात्र अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना लेट फीस के तुरंत फॉर्म भर सकते हैं। 1 से 5 मई तक आवेदन करने पर सभी अभ्यर्थियों को लेट फीस का भुगतान करना होगा। यूपी बीएड एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 1 जून को करवाया जायेगा।

    Hero Image
    UP BEd 2025 Form यहां से भरें।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संस्थानों में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए फॉर्म भरने का अंतिम मौका है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से से उत्तर प्रदेश बीएड ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन 2025 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 30 अप्रैल 2025 तय की गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना लेट फीस के तुरंत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र बीयू झांसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर भरा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल के बाद लेट फीस का करना होगा भुगतान

    यूपी बीएड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आज तक आवेदन न कर पाने वाले अभ्यर्थी 1 से 5 मई तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। लेट फीस के साथ आवेदन करने पर जनरल ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 2000 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले छात्रों को 1000 रुपये फीस जमा करना होगा।

    एप्लीकेशन फीस

    यूपी बीएड फॉर्म भरने के साथ जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 1400 रुपये वहीं एससी/ एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 700 रुपये का भुगतान करना होगा होगा। अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 1400 रुपये जमा करना होगा।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • यूपी बीएड ऑनलाइन फॉर्म छात्र स्वयं ही लैपटॉप, मोबाइल या टैबलेट के माध्यम से भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करें-
    • यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर UP BEd JEE 2025 पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको CLICK HERE FOR NEW USER REGISTRATION पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
    • अब रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • CLICK HERE TO EXISTING USERS पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    UP BEd 2025 Apply Online

    1 जून को प्रस्तावित है परीक्षा

    आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 1 जून 2025 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 25 मई को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    comedy show banner
    comedy show banner