UP BEd 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 15 फरवरी से होंगे स्टार्ट, पात्रता-फीस सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक
उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। जो भी छात्र यूपी के संस्थानों में द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। एडमिशन से जुड़ी अन्य डिटेल आप इस पेज से चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बीएड एंट्रेस एग्जाम 2025 का आयोजन इस वर्ष बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी की ओर से करवाया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी राज्य के संस्थानों से बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे 15 फरवरी 2025 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र BU Jhansi की ऑफिशियल वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर भरा जा सकेगा। शॉर्ट नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी बीएड एडमिशन 2025 के लिए आवेदन पत्र 15 मार्च 2025 तक भरा जा सकेगा।
आवेदन के लिए पात्रता
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएशन 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही इस एग्जाम के लिए वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो स्नातक/ परास्नातक के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं।
आयु सीमा
यूपी बीएड एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा का कोई भी बंधन नहीं है।
आवेदन शुल्क
यूपी बीएड एंट्रेस एग्जाम 2025 फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1400 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 700 रुपये तय की गई है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
कब होगी प्रवेश परीक्षा
उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन अप्रैल माह में करवाया जा सकता है। एग्जाम से कुछ दिन पूर्व आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। परीक्षा संपन्न होने के बाद रिजल्ट मई माह में घोषित किया जा सकता है वहीं एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया जून 2025 माह से शुरू हो सकती है।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और रजिस्टर लिंक पर क्लिक करना होगा। मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अन्य डिटेल भरकर प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना होगा और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करना होगा। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल बीयू झांसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।