Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP BEd TOPPER LIST 2025: यूपी बीएड का रिजल्ट जारी, सूरज ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स के नाम

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 05:00 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के रिजल्ट 17 जून को जारी हो गए है। इस वर्ष यूपी बीएड 2025 की परीक्षा में मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने साइंस स्ट्रीम से 362.66 अंक हासिल करके टॉप किया है। वहीं दूसरा स्थान भदोही की शीबा परवीन और तीसरा स्थान जौनपुर की शिवांगी यादव ने हासिल किया है। यूपी बीएड टॉप 10 टॉपर्स के नाम नीचे दिए हैं।

    Hero Image
    UP BEd 2025 TOPPER LIST: यहां देखें टॉप 10 टॉपर्स के नाम

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के रिजल्ट 17 जून को जारी हो गए है। यह परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार टीचर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह परीक्षा बेहद ही खास है। बता दें, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ओर से संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन  01 जून को किया गया था, जिसके नतीजे आज लखनऊ स्थित डा.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में जारी किए गए। इस वर्ष की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने साइंस स्ट्रीम से 362.66 अंक हासिल करके परीक्षा में टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर भदोही की शीबा परवीन और तीसरे स्थान पर जौनपुर की शिवांगी यादव ने टॉप किया है। बता दें, इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अब बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर टीचर बनने के सपने को पूरा कर सकेंगे। आइये संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में सफल हुए टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP BEd 2025 TOPPER LIST: संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा टॉपर्स के नाम

    रैंक नाम जिला
    1. सूरज कुमार पटेल मिर्जापुर
    2. शीबा परवीन

    भदोही

    3. शिवांगी यादव

    जौनपुर

    4. प्रद्युम्न सिंह यादव मऊ
    5. रोशन रंजन अररिया (बिहार)
    6. अजीत शर्मा शाहजहांपुर
    7. विप्रष्ठ त्यागी मेरठ
    8. विवेक शुक्ला उन्नाव
    9. मनीष मिश्रा अलीगढ़
    10.  विवेक कुमार पटेल वाराणसी

    टॉप 5 में फीमेल टॉपर

    आज यानी 17 जून को यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी हो गए है, जिसमें टॉप 5 में दो फीमेल स्टूडेंट ने टॉप किया है। बता दें, भदोही की शीबा परवीन ने इस परीक्षा में दूसरा स्थान, जबकि जौनपुर की शिवांगी यादव ने इस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है।

    रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया

    17 जून को यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। बता दें, काउंसलिंग सेशन का शेड्यूल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया जाएगा। काउंसलिंग सेशन के दौरान छात्रों की रैंक, उनकी श्रेणी और सीटों की उपलब्धता के आधार पर बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) में प्रवेश लेने के लिए छात्रों की प्राथमिकता के आधार पर कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा। इस काउंसलिंग सेशन में सभी सफल छात्रों का शामिल होना अनिवार्य है।

    यहां करें रिजल्ट चेक

    यदि आप भी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें, इस साल इस परीक्षा के लिए लगभग  3,44,546 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि परीक्षा में लगभग 3.05 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। 

    यह भी पढ़ें: Agniveer GD Admit Card 2025 OUT: एग्निवीर एडमिट कार्ड joinindianarmy.nic.in यहां से करें डाउनलोड