Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Constable Admit Card: उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड जारी, 24 फरवरी से शुरू होंगे फिजिकल टेस्ट

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:19 PM (IST)

    उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। शारीरिक माप एवं दक्षता परीक्षा की शुरुआत 24 फरवरी 2025 से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र केंद्र पर अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

    Hero Image
    UKSSSC Constable Admit Card यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट uksssc.net.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदनकर्ताओं को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 फरवरी से फिजिकल टेस्ट होंगे शुरू

    उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी परीक्षण केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, छूट प्रमाण पत्र, अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

    फिजिकल टेस्ट के लिए इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    • यूकेएसएसएससी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सब पहले आधिकारिक वेबसाइट uksssc.net.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
    • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

    UKSSSC Police Constable Admit Card 2025 link

    शारीरिक योग्यता एवं मापदंड

    फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी होना चाहिए और सीना बिना फुलाए 78.8 सेमी और फुलाकर 83.8 सेमी होना चाहिए। पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 157.50 सेमी होनी चाहिए। इस वर्ग के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 76.3 सेमी और फुलाकर 81.3 सेमी होना चाहिए। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से राज्य में कॉन्स्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से पुलिस कॉन्स्टेबल सिविल के लिए 1600 पद और पुलिस कॉन्स्टेबल PAC/ IRB के लिए 400 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Railway Group D Vacancy 2025: आरआरबी ग्रुप-D भर्ती के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, अब इस डेट तक भरा जा सकता है फॉर्म