Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Group D Vacancy 2025: आरआरबी ग्रुप-D भर्ती के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, अब इस डेट तक भरा जा सकता है फॉर्म

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 12:36 PM (IST)

    आरआरबी की ओर से RRB Group D Vacancy 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 1 मार्च 2025 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब बिना हड़बड़ी दिखाए आराम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद फीस 3 मार्च तक एवं फॉर्म में संशोधन 4 से 13 मार्च 2025 तक किया जा सकेगा।

    Hero Image
    Railway Group D Vacancy 2025 के लिए यहां से भरें फॉर्म।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में ग्रुप D के 32438 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 फरवरी 2025 निर्धारित थी जिसे अब एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश अभी तक इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब बढ़ाई गई तिथि 1 मार्च 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में भी हुआ बदलाव

    आवेदन डेट्स बढ़ाने के साथ ही फीस जमा करने एवं संशोधन करने की तिथियों में भी बदलाव किया गया है। नए टाइम टेबल के अनुसार अब एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद 3 मार्च 2025 तक फीस जमा कर सकते हैं। इसके अलावा फॉर्म में त्रुटि होने पर 4 से लेकर 13 मार्च 2025 तक फॉर्म में संशोधन किया जा सकता है।

    केवल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ग्रुप-D पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई

    आरआरबी ग्रुप डी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का केवल किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से केवल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 36 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • RRB Group D Vacancy 2025 Online Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको CEN 8/24 (Level 1) पर क्लिक करना है।
    • अब आपको भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद उम्मीदवारों को पहले अप्लाई में क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर लें।
    • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

    Railway Group D Level 1 Recruitment 2025 Application Form Link

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस 500 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी पीएच/ ईबीसी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

    यह भी पढ़ें- MP Abkari Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई