UKPSC RO/ARO Recruitment 2023: उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए फौरन करें आवेदन, आज है लास्ट डेट
UKPSC RO/ARO Recruitment 2023 आज आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन पत्र में सुधार का मौका दिया जाएगा। इसके लिए करेक्शन विंडो 5 अक्टूबर को खुलेगी और 14 अक्टूबर 2023 तक ओपन रहेगी। अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी हुई है तो वे इस अवधि में सुधार कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 137 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क। UKPSC RO/ARO Recruitment 2023: उत्तराखंड आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आज, 29 सितंबर, 2023 को समाप्त कर दी जाएगी। अब ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स को इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना है, उन्हें सलाह दी जाती है कि बिना देर किए फटाफट अप्लाई कर दें। इसके लिए उम्मीदवारों को यूकेपीएससी की आधिकारिक साइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आज के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
UKPSC RO/ARO Recruitment 2023: उत्तराखंड आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा फॉर्म में इस दिन से करें सुधार
जारी सूचना के अनुसार, आज आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन पत्र में सुधार का मौका दिया जाएगा। इसके लिए करेक्शन विंडो 5 अक्टूबर को खुलेगी और 14 अक्टूबर, 2023 तक ओपन रहेगी। अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी हुई है तो वे इस अवधि में सुधार कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से 137 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है।
UKPSC RO/ARO Recruitment 2023: यूकेपीएससी आरओ/ एआरओ भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को यूकेपीएससी की आधिकारिक साइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध यूकेपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें। सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें और फिर अकाउंट में लॉग इन करें। अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें। अब पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।