Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSIC Recruitment 2023: एनएसआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए फौरन करें अप्लाई, आज है आखिरी तारीख

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 09:01 AM (IST)

    NSIC Assistant Manager Recruitment 2023 एनएसआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 1500 रुपये शुल्क देना होगा। यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगी। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 29 सितंबर 2023 तक 28 वर्ष की होनी चाहिए।

    Hero Image
    NSIC Recruitment 2023: एनएसआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन

    एजुकेशन डेस्क। NSIC Assistant Manager Recruitment 2023: एनएसआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है। नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSIC) की ओर से आज 29 सितंबर, 2023 को इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nsic.co.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायररेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

    NSIC Recruitment 2023: एनएसआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए ये होनी चाहिए आयु सीमा

    एनएसआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 29 सितंबर, 2023 तक 28 वर्ष की होनी चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

    NSIC Recruitment 2023: एनएसआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    एनएसआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एनएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nsic.co.in पर जाना होगा। इसके बाद, फिर, होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। अब उस लिंक पर क्लिक करें जो कहता है, "ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक"। अब पद के लिए आवेदन करने के लिए खुद को पंजीकृत करें और अपने क्रेंडिशयल्स का यूज करके खाते में लॉग इन करें। अब निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। अब एक बार फॉर्म हो जाने के बाद, फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    NSIC RECRUITMENT 2023: एनएसआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए देना होगा ये शुल्क

    एनएसआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 1,500 रुपये शुल्क देना होगा। यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगी। वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

    यह भी पढ़ें: BSSC Inter Level Recruitment: बिहार में 11 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास आज से करें अप्लाई