UKPSC RO/ARO Answer Key 2023: उत्तराखण्ड समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के आंसर-की जल्द
यूकेपीएससी ने आंसर-की की तिथि का ऐलान नहीं किया है लेकिन पूर्व की परीक्षाओं के पैटर्न को देखें तो उत्तर-कुंजियों (UKPSC RO/ARO Answer Key 2023) को परी ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखण्ड आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा स्वयं के ऑफिसों, राज्य सचिवालय और राजस्व परिषद कार्यालयों में समीक्षा अधिकारी (आरओ) / सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के पदों पर भर्ती निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की गई लिखित परीक्षा अनौपचारिक उत्तर-कुंजियों (UKPSC RO/ARO Answer Key 2023) जल्द ही जारी किया जाएगा।
यूकेपीएससी ने आंसर-की जारी किए जाने की तिथि का औपचारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन विगत वर्षों की परीक्षाओं के पैटर्न को देखें तो आयोग द्वारा उत्तर-कुंजियों (UKPSC RO/ARO Answer Key 2023) को परीक्षा तिथि से एक सप्ताह से दस दिनों के भीतर जारी किया जाता रहा है। ऐसे में जबकि इस बार परीक्षा का आयोजन यूकेपीएससी ने 17 दिसंबर 2023 को किया तो माना जा रहा है कि आयोग द्वारा उत्तर-कुंजियों को जल्द ही जारी किया जा सकता है।
UKPSC RO/ARO Answer Key 2023: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूकेपीएससी द्वारा आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 के आंसर-की जारी किए जाने के बाद इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, psc.uk.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार उत्तर-कुंजियां (UKPSC RO/ARO Answer Key 2023) डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - UPPSC UPTE Exam 2023: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, अधिसूचना जारी
UKPSC RO/ARO Answer Key 2023: उम्मीदवार दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां
यूकेपीएससी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के आंसर-की (UKPSC RO/ARO Answer Key 2023) जारी करने के साथ ही साथ इनके लिए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित करेगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी की गई उत्तर-कुंजियों को लेकर कोई आपत्ति होगी तो वे इसे आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, ukpsc.net.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाकर दर्ज करा सकेंगे।

आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को UKPSC द्वारा प्रति प्रश्न की दर से निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। दूसरी तरफ, उम्मीदवार से प्राप्त हुई आपत्तियों की समीक्षा सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से कराने के बाद उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग नतीजों की घोषणा करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।