UIIC AO Result 2025: घोषित हुए यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 भर्ती परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक
यूआईआईसी प्रशासनिक अधिकारी भर्ती परीक्षा परिणाम पीडीएफ मोड में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके इसमें अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं। साथ ही चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को अगले चरण यानी कि इंटरव्यू में शामिल होना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.uiic.co.in पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
यूआईआईसी की आरे से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर, 2024 को किया गया था। वही, अब परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी कि इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इस संबंध में यूआईआईसी की ओर से एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसमें कहा गया है, अगर भर्ती के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करना है या फिर उसने कोई ग़लत/झूठी जानकारी दी गई है या कोई महत्वपूर्ण तथ्य छिपाया है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
साथ ही यह भी कहा गया है कि, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार स्थल, तारीख और समय के बारे में जानकारी देने के लिए कॉल लेटर नियत समय में (20.02.2025 से पहले) कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके अलावा, वे सभी उम्मीदवार जिन्हें साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा, उन्हें कॉल लेटर में उल्लिखित विभिन्न दस्तावेजों की वैरीफाईड कॉपीज सबमिट करनी होंगी। इस वैकेंसी से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार यूआईआईसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
UIIC AO Result 2025: यूआईआईसी प्रशासनिक अधिकारी भर्ती परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
यूआईआईसी प्रशासनिक अधिकारी भर्ती परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.uiic.co.in पर जाना होगा। इसके बाद, नीचे स्क्रॉल करें और 'करियर' सेक्शन पर क्लिक करें। अब 'भर्ती' के अंतर्गत, "प्रशासनिक अधिकारी की भर्ती - 2024" के सामने में + आइकन पर क्लिक करें। अगले चरण के लिए अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रशासनिक अधिकारी भर्ती 2024” चुनें। यहां, यूआईआईसी एओ परिणाम 2025 पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा। पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजने के लिए CTRL+F का उपयोग करें। इसके बाद, रिजल्ट का स्क्रीन शॉट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।