UGC NET Result Date 2025: यूजीसी नेट रिजल्ट कब होगा जारी, चेक करें संभावित डेट, स्कोरकार्ड ugcnet.nta.ac.in पर कर सकेंगे डाउनलोड
यूजीसी नेट जून सेशन का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट की जांच करने के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 25 26 27 28 एवं 29 जून 2025 को करवाया गया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून 2025 एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 25, 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 को करवाया गया था जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद 6 जुलाई को एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिस पर 8 जुलाई तक ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। अब उम्मीदवारों को रिजल्ट (UGC NET June Result 2025) जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए की ओर से परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
नतीजों से पहले फाइनल आंसर की होगी जारी
रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। जिन भी अभ्यर्थियों ने प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाया था वे इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर पाएंगे। ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी फाइनल एवं सर्वमान्य होगी और इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं दिया जायेगा।
रिजल्ट कहां और कैसे कर सकेंगे चेक
एनटीए की ओर से यूजीसी नेट रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जायेगा। किसी भी परीक्षार्थी को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी नहीं दी जाएगी। नतीजों की घोषणा होते ही अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
- यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- LATEST NEWS में रिजल्ट/ स्कोरकार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज सबमिट करना होगा।
- इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।
दिसंबर सेशन में कितने अभ्यर्थी हुए थे क्वालीफाई
आपको बता दें कि यूजीसी नेट एग्जाम के तहत तीन कैटेगरी के तहत अभ्यर्थी कॉलिफाई होते हैं। दिसंबर सेशन में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी एडमिशन के लिए 48161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 114445 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए थे। परीक्षा के लिए 849166 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से परीक्षा में 649490 भाग लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।