Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET Result 2025 Date: NTA ने किया ट्वीट, 22 जुलाई को घोषित होगा यूजीसी नेट रिजल्ट, लिंक ugcnet.nta.ac.in पर होगा उपलब्ध

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 12:20 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने X पर ट्वीट कर यूजीसी नेट जून सेशन रिजल्ट डेट (UGC NET Result Date 2025) की घोषणा कर दी गई है। साझा की गई डिटेल के मुताबिक एनटीए 22 जुलाई 2025 को रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से परिणाम की जांच कर सकेंगे।

    Hero Image
    UGC NET Result 2025: 22 जुलाई को होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 25, 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 को यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन करवाया गया था। एग्जाम के बाद 6 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिस पर 8 जुलाई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था। अब इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट (UGC NET Result June 2025) जारी होने का इंतजार है जो 22 जुलाई को खत्म हो जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA ने X पर किया ट्वीट

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि यूजीसी नेट रिजल्ट 22 जुलाई 2025 को घोषित कर दिया जायेगा।

    रिजल्ट से एक दिन पहले फाइनल आंसर की हो सकती है जारी

    एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी होने से 1 दिन पहले यानी कि 21 जुलाई को फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है। इसके बाद प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने वाले अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इससे अपने फाइनल रिजल्ट का अनुमान भी लगा सकेंगे। ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी और इस पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकेगा।

    स्कोरकार्ड इस तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड

    • यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS में रिजल्ट/ स्कोरकार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    रिजल्ट के साथ आएगा कटऑफ

    नतीजे जारी होने के साथ ही एनटीए की ओर से कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए जायेंगे। वर्ग के अनुसार कुल तीन कैटेगरी में रिजल्ट जारी किया जाएगा। निर्धारित कटऑफ प्राप्त करने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी एडमिशन और पीएचडी एडमिशन के लिए क्वालीफाई होंगे। सभी में क्वालीफाई होने के लिए अलग-अलग कटऑफ निर्धारित किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- BPSC Assistant Professor Vacancy 2025: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर आवेदन स्टार्ट, इस डेट तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका