UGC NET December Result: क्या आज जारी हो सकता है 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट? जान लें अपडेट
यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता दिसंबर परीक्षा परिणाम के साथ-साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा की फाइनल उत्तरकुंजी का भी इंतजार है यह भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिलीज की जाएगी। उत्तरकुंजी रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स पोर्टल पर लॉगइन करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। परीक्षा का आयोजन जनवरी में विभिन्न तिथियों पर हुआ था। अब उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एनटीए की ओर से 85 विषयों के लिए यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता दिसंबर परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया गया था। अब कैंडिडेट्स रिजल्ट का वेट कर रहे हैं। संभावना है कि, एनटीए की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि परिणाम कल, 21 फरवरी, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज हो सकते हैं। एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि संभावना है कि रिजल्ट आज, 20 फरवरी, 2025 को जारी कर दिए जाएं। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल https://ugcnet.nta.ac.in पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट प्राप्त हो सके।
How to Check UGC NET December Exam Result 2024: यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता दिसंबर परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर लेटेस्ट समाचार' सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परिणाम लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण संख्या और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें। रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे पढ़ें और इसे डाउनलोड करें
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें
UGC NET December Exam Result 2024 Date: कब जारी हुए थे जून सेशन परीक्षा के परिणाम
यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक किया गया था। परीक्षा परिणाम 17 अक्टूबर 2024 को जारी किए गए थे। बता दें कि साल में दो बार यह एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है। इसका पहला सेशन जून और दूसरा सत्र जनवरी में कराया जाता है।
UGC NET December Exam: जनवरी में हुई थी दिसंबर सेशन की परीक्षा
यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता दिसंबर परीक्षा का आयोजन 3 से 27 जनवरी 2025 तक आयोजित किया गया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसके तहत, सुबह की पाली में एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराया गया था। दोपहर की पाली में एग्जाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक कराया गया था। इसके बाद, प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। कैंडिडे्टस को निर्धारित तिथि के भीतर ऑब्जेक्शन उठाने का मौका भी दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।