CSIR UGC NET December: रिलीज हुई सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप, csirnet.nta.ac.in पर करें डाउनलोड
सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि (डीओबी) का उपयोग करके सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इस पर्ची में उम्मीदवारों के लिए आवंटित परीक्षा शहर शामिल होगा। एग्जाम के लिए हॉल टिकट बाद में जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2025 से शुरू होगा और 2 मार्च 2025 तक कंडक्ट कराई जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। एनटीए की ओर से आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर परीक्षा शहर सूचना पर्ची का लिंक एक्टिव किया गया है। एग्जाम में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कार सकते हैं। साथ ही इसके अनुसार, ही अपना ट्रैवल प्लान कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक, उम्मीदवारों को परीक्षा शहर के आवंटन की सूचना देने के लिए सूचना पर्ची ऑफिशियल वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर लें। उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि यह परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है, एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा। अगर, किसी उम्मीदवार को परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने/जांचने में कोई कठिनाई आती है तो वह एनटीए हेल्पडेस्क से 011-40759000/011-6922770 पर कॉल कर सकते हैं या फिर csirnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
CSIR UGC NET December 2024 City Intimation slip: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।अब होमपेज पर, सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 एग्जाम सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें। यहां, क्लिक करने के बाद आपको एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, जिसमें आपको आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद, आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें। शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसे डाउनलोड करें और अपने डिवाइस पर सेव रखें।
CSIR UGC NET December 2024: इन तिथियों में होगी सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबरपरीक्षा
28 फरवरी, 2025 को Mathematical Sciences का पेपर कराया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। परीक्षा के दूसरे दिन लाइफ साइसेंज का पेपर दोनों शिफ्ट में कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा के आखिर दिन यानी कि 2 मार्च, 2025 को फिजिकल साइंसेज का एग्जाम सुबह 9 से 12 बजे तक कराया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा परिणाम जारी हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।