UGC NET December 2023: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त, आज से करें अप्लीकेशन करेक्शन
UGC NET December 2023 जिन उम्मीदवारों के आवेदन में कोई त्रुटि रह गई है या वे इसमें कोई संशोधन करना चाहते हैं वे 1 नवंबर से आवेदन सुधार कर सकते हैं। एनटीए ने इसके लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 3 नवंबर 2023 (रात 11.59 बजे) तक ओपेन रखने की घोषणा की है। उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल ugcnet.nta.nic.in पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉग-इन करके सुधार कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UGC NET December 2023: देश भर के विश्वविद्यालयों एवं अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न विषयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्राप्त करने तथा इन विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के दिसंबर 2023 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 31 अक्टूबर को समाप्त हो गई। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवार अब अपने आवेदन में सुधार आज यानी बुधवार, 1 नवंबर 2023 से कर सकते हैं।
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जिन उम्मीदवारों के आवेदन में कोई त्रुटि रह गई है या वे इसमें कोई संशोधन करना चाहते हैं, वे 1 नवंबर से आवेदन सुधार कर सकते हैं। एनटीए ने इसके लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 3 नवंबर 2023 (रात 11.59 बजे) तक ओपेन रखने की घोषणा की है। ऐसे में जो उम्मीदवार अपने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 अप्लीकेशन फॉर्म मे कोई आवेदन सुधार करना चाहते हैं, परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉग-इन करके आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
NTA UGC NET दिसंबर 2023 आवेदन सुधार लिंक
UGC NET December 2023: 6 दिसंबर से होनी है यूजीसी नेट परीक्षा
दूसरी तरफ, एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 सत्र की परीक्षा की तारीखों का घोषणा पहले ही कर दी है। एजेंसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एनटीए ने यूजीसी नेट एडमिट कार्ड की तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन पिछले सत्र की परीक्षा का पैटर्न देखें को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 2 दिन पहले यानी 4 दिसंबर तक जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 5 दिन पहले यानी 1 दिसंबर 2023 को जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से अपनी एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।