Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh JBT Recruitment 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, अब इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 06:32 PM (IST)

    Teacher Recruitment 2023 चंडीगढ़ जूनियर बेसिक टीचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 30 नवंबर 2023 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो निर्धारित तिथि में फॉर्म नहीं भर सके हैं वे अब बढ़ाई गयी तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन के साथ शुल्क जमा करना अनिवार्य है। शुल्क का भुगतान 2 दिसंबर तक किया जा सकता है।

    Hero Image
    Chandigarh JBT Recruitment 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक एक्सटेंड।

    जॉब डेस्क, नई, दिल्ली। Chandigarh JBT Recruitment 2023: डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जूनियर बेसिक टीचर्स (JBT) के 293 रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गयी थी जिसे अब एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश तय तिथि में इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं वे अब बढ़ाई गयी तिथि यानी कि 30 नवंबर 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teacher Recruitment 2023: 2 दिसंबर तक भर सकेंगे आवेदन फीस

    उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए 30 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2023 निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी इन डेट्स के अंदर ही आवेदन कर लें ताकी अंतिम समय में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

    Chandigarh JBT Teacher Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Link for apply online for the post of JBTs पर क्लिक करके आगे बढ़ें। यहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गयी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आप अन्य जानकारी भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। अंत में भविष्य के सन्दर्भ के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

    Chandigarh JBT Teacher Recruitment 2023 Application Form Direct Link

    Chandigarh JBT Recruitment 2023: कैटेगरी के अनुसार इतना लगेगा शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा एससी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिये किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- BARC Admit Card Download 2023: बीएआरसी एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से करें डाउनलोड, ये रहा डायरेक्ट लिंक