Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET 2022-2023: दो माह बढ़ी JRF के लिए आयु सीमा, अब 1 दिसंबर से करें गणना, आवेदन 17 जनवरी तक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 10:44 AM (IST)

    UGC NET 2022-2023 NTA ने JRF के उम्मीदवारों के निवेदन पर अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष की गणना तिथि को 1 फरवरी 2023 से बदलकर 1 दिसंबर 2022 कर दिया है। हालांकि आरक्षित वर्गों को मिल रही अधिकतम आयु सीमा में छूट जारी रहेगी।

    Hero Image
    UGC NET 2022-2023: नेट और जेआरएफ के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in पर करें।

    एजुकेशन डेस्क। UGC NET December 2022-2023 JRF Age Limit: देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थान में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। इन संस्थानों में जेआरएफ के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के दिसंबर 2022 सत्र में सम्मिलित होने के लिए पूर्व निर्धारित आयु गणना तिथि में बदलाव किया गया है। एजेंसी द्वारा बुधवार, 5 जनवरी 2023 को जारी संशोधन सूचना के अनुसार जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है, जिसकी गणना अब 1 दिसंबर 2022 से की जाएगी। पहले यह कट-ऑफ डेट 1 फरवरी 2023 निर्धारित की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET 2022-2023: उम्मीदवारों की मांग के चलते बदली गणना तिथि, आरक्षित वर्गों के लिए छूट रहेगी जारी

    एनटीए द्वारा जारी सूचना के मुताबिक यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए जेआरएफ की आयु गणना तिथि में बदलाव उम्मीदवारों की सोशल मीडिया पर की जा रही मांग के चलते किया गया है। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एजेंसी ने सिर्फ आयु गणना की तिथि में ही बदलाव किया है और आरक्षित वर्गों (जैसे - एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, दिव्यांग और थर्ड जेंडर व सभी महिला को) अधिकतम आयु सीमा में पूर्व घोषित छूट पहले की तरह ही जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें - UGC NET 2023: यूजीसी नेट दिसंबर नोटिफिकेशन जारी और आवेदन शुरू, सिलेबस और एग्जाम स्कीम ऐसे करें डाउनलोड

    UGC NET 2022-2023: नेट-जेआरएफ दिसंबर सत्र के लिए आवेदन 17 जनवरी तक

    दूसरी तरफ, एनटीए द्वारा यूसीजी नेट-जेआरएफ दिसंबर 2022 सत्र के लिए अधिसूचना 29 दिसंबर को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर संचालित की जा रही है। उम्मीदवार निर्धारित शुल्क के भुगतान के साथ 17 जनवरी 2023 की शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।

    बता दें कि एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक करेगा। इसके साथ, एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2023 की तारीखें भी 5 जनवरी के सूचना जारी करते हुए घोषित की हैं, जिसके मुताबिक जून पत्र का आयोजन 13 से 22 जून को किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - UGC NET December 2022-2023: यूजीसी नेट दिसंबर के लिए आवेदन शुरू, आवेदन 17 जनवरी तक, एग्जाम 21 फरवरी से

    यह भी पढ़ें - UGC NET Application Form 2023: यूजीसी नेट आवेदन शुरू, पीजी में 55 फीसदी जरूरी, इन कैंडीडेट्स को मिलेगी छूट