Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    bie.telangana.gov.in पर जारी हुआ Manabadi TS Inter Results 2019: फर्स्ट इयर में 59.5 और सेकंड इयर में 65 फीसद हुए पास, यहां देखें रिजल्ट

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 18 Apr 2019 06:09 PM (IST)

    Manabadi TS Inter Result 2019 तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 घोषित हो गया है। यहां देखें रिजल्ट results.cgg.gov.in or bie.telangana.gov.in

    bie.telangana.gov.in पर जारी हुआ Manabadi TS Inter Results 2019: फर्स्ट इयर में 59.5 और सेकंड इयर में 65 फीसद हुए पास, यहां देखें रिजल्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। Manabadi TS Inter Result 2019 तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 का रिजल्ट घोषित हो गया है। फर्स्ट इयर में 59.5 और सेकंड इयर में 65 फीसद छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट के लिए यहां करें क्लिक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही भी पढ़ें: JEE Main result 2019: इस हफ्ते जारी हो सकता है JEE Main का रिजल्ट

    इस साल इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा में लगभग 436621 छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया था। इंटर द्वितीय वर्ष के छात्र/ छात्राओं की संख्या भी लगभग समान है।

    मालूम हो कि इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च, 2019 तक और इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा 28 फरवरी, 2019 को आयोजित की गई थी। 

    TS Inter Result 2019 ऐसे करें चेक

    Step 1- आधिकारिक वेबसाइट bie.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in या examresults.net पर जाएं।
    Step 2- लिंक पर क्लिक करें। नया पेज दिखाई देगा।
    Step 3- अपना हॉल टिकट नंबर और स्क्रीन पर दिखाई देने वाला संबंधित कैप्चा भरें।
    Step 4- आपका पहला और दूसरा वर्ष का इंटरमीडिएट का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
    Step 5- रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।  

    तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने पिछले साल 13 अप्रैल को पहले और दूसरे साल के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। पहले वर्ष के लिए पास फीसद 62.35% और दूसरे वर्ष के लिए 67.25% था। लड़कियों में पासिंग फीसद 69% और लड़कों का 55.66% था। दूसरे वर्ष में 4,29,378 में से 2,88,772 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। लड़कियों में पासिंग परसेंटेज 73.25 फीसद और लड़कों में 61% था।


    पुनर्मूल्यांकन के लिए कर सकते हैं आवेदन
    रिजल्ट घोषित होने के बाद जो उम्मीदवार इससे संतुष्ट नहीं होंगे वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड पिछले साल की तरह इस बार भी रिजल्ट की घोषणा के बाद पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया की घोषणा करेगा।

    बता दें कि इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में जूनियर कॉलेजों की ओर से संचालित दो साल का पाठ्यक्रम है, जो उच्च माध्यमिक, या प्लस टू (10+2) या अन्य राज्य बोर्डों के प्री-यूनिवर्सिटी पाठ्यक्रमों के बराबर है।

    comedy show banner
    comedy show banner