Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main result 2019: इस हफ्ते जारी हो सकता है JEE Main का रिजल्ट

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 18 Apr 2019 02:58 PM (IST)

    JEE Main result 2019 पेपर 1 का रिजल्ट पहले 30 अप्रैल को जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब रिजल्ट को इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है।

    JEE Main result 2019: इस हफ्ते जारी हो सकता है JEE Main का रिजल्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। JEE Main result 2019 हाल ही में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम JEE मेन 2019 के अंसार की जारी होने के बाद ऐसी खबरें हैं कि इस हफ्ते जी मेन के नतीजे भी घोषित हो सकते हैं। पेपर 1 का रिजल्ट पहले 30 अप्रैल को जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब रिजल्ट को इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट के 18 से 21 अप्रैल 2019 के बीच जारी होने की संभावना है। NTA ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जो अप्रैल और जनवरी 2019 में JEE मेन परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।

    यह भी पढ़ें: Manabadi TS Inter Result 2019: टीएस इंटरमीडिएट पहले और दूसरे वर्ष का रिजल्ट आज शाम 5 बजे होगा घोषित

    जनवरी में एनटीए ने ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के दो दिन बाद 19 जनवरी को परिणाम जारी किया था। इस बार रैंकिंग गणना के साथ, NTA शनिवार या रविवार तक JEE मेन पेपर I का परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि, एनटीए की तरफ से जेईई मेन रिजल्ट की कोई पुष्टि या रिलीज डेट नहीं दी गई है। उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

    जनवरी सेशन का ऑफिसियल आंसर की 15 जनवरी 2019 को पब्लिश्ड कर दिया गया। अगर जनवरी सेशन की तरह ट्रेंड इस बार भी बना रहा तो एनटीए इस सप्ताह के अंत का रिजल्ट घोषित कर सकता है।

    पेपर 2 का रिजल्ट 15 मई को घोषित होने की बात कही गई है, लेकिन इसके भी समय से पहले जारी होने की संभावना है।