Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TS Inter Results 2019 Date: आज आएगा रिजल्ट, bie.telangana.gov.in पर करें चेक

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 18 Apr 2019 04:17 PM (IST)

    TS Inter Results 2019 की घोषणा 15 अप्रैल को की जाएगी इसे आप bie.telangana.gov.in या results.cgg.gov.in पर देख सकते हैं।

    TS Inter Results 2019 Date: आज आएगा रिजल्ट, bie.telangana.gov.in पर करें चेक

    नई दिल्ली, जेएनएन। छात्र-छात्राएं TS Inter Result 2019 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार अब खत्म होने वाले है क्योंकि रिजल्ट 15 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) इंटरमीडिएट रिजल्ट्स की घोषणा 15 अप्रैल को करेगा। टीएस इंटर के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट-- bie.telangana.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राएं तेलंगाना बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष के रिजल्ट को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, टीएस बोर्ड रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी bie.telangana.gov.in के साथ-साथ सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस वेबसाइट यानी results.cgg.gov.in पर भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Manabadi TS Inter Result 2019: तेलंगाना इंटरमीडिएट पहले और दूसरे वर्ष का रिजल्ट आज होगा घोषित

    ऐसे जांचें टीएस इंटर रिजल्ट 2019

    • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं; www.cgg.gov.in
    • अपने पाठ्यक्रम (सामान्य / व्यावसायिक) के लिंक पर क्लिक करें
    • अपनी डिटेल दर्ज करें
    • सबमिट पर क्लिक करें और रिजल्ट देखें

    comedy show banner
    comedy show banner