Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के टॉप-100 बी-स्कूलों में अब तीन भारतीय प्रबंधन संस्थान भी शामिल, क्यूएस रैंकिंग में बनाई जगह

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:30 PM (IST)

    क्यूएस ग्लोबल एमबीए ऑनलाइन एमबीए और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 2024 के अनुसार भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर अहमदाबाद और कलकत्ता दुनिया के शीर्ष 100 बी-स्कूलों में शामिल हैं। इस वर्ष भारत के 14 संस्थान इस रैंकिंग में शामिल हैं जिनमें से तीन दुनिया के टॉप 100 में हैं। व्हार्टन स्कूल को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित किया गया है।

    Hero Image
    टॉप-100 बी-स्कूलों में अब तीन भारतीय प्रबंधन संस्थान भी शामिल

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्यूएस ग्लोबल एमबीए, आनलाइन एमबीए और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 2026 के अनुसार, तीन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) - बैंगलोर, अहमदाबाद और कलकत्ता - दुनिया के शीर्ष 100 बी-स्कूलों में शामिल हो गए हैं।

    लंदन स्थित क्यूएस ने एक बयान में कहा, ''इस वर्ष भारत के 14 संस्थान इस रैंकिंग में शामिल हैं। इनमें से तीन दुनिया के टाप 100 में शामिल हैं।'' बयान के अनुसार, ''भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर एक स्थान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर, आइआइएम अहमदाबाद दो स्थान ऊपर चढ़कर 58वें स्थान पर और आइआइएम कलकत्ता 64वें स्थान पर है, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक स्थान ऊपर है। यह सफलता रोजगार क्षमता और निवेश पर लाभ के ²ष्टिगत मजबूत स्कोर के कारण है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने देशों में फैला हुआ है?

    उल्लेखनीय है कि क्यूएस ग्लोबल एमबीए और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 80 देशों में फैले हुए हैं, जो दुनिया के 390 से अधिक सर्वश्रेष्ठ वैश्विक एमबीए संस्थान और प्रबंधन में मास्टर्स, वित्त, विपणन, बिजनेस एनालिटिक्स एवं आपूर्ति-श्रृंखला प्रबंधन में मास्टर्स सहित विशिष्ट उच्च-मांग वाले बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग की एक श्रृंखला का विश्लेषण करते हैं।

    इस वर्ष पदार्पण करने वाला संस्थान वोक्सन स्कूल आफ बिजनेस 'एशिया में विविधता' के लिए शीर्ष स्थान पर है, जो वैश्विक स्तर पर संयुक्त रूप से 26वें स्थान पर है। एमबीए तालिका के ऊपरी सोपान पर अमेरिका का दबदबा बना हुआ है, जिसमें सभी चार शीर्ष स्थानों पर अमेरिकी बिजनेस स्कूलों का कब्जा है।

    किसे मिला शीर्ष स्थान?

    व्हार्टन स्कूल को 2020 के बाद पहली बार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित किया गया है और रोजगार योग्यता के लिए दुनिया में शीर्ष स्थान दिया गया है। पिछले साल के अग्रणी स्टैनफोर्ड जीएसबी का एमबीए रोजगारपरकता और विविधता जैसे संकेतकों में गिरावट के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया है। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल दूसरे स्थान पर है और एमआइटी (स्लोन) एक स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

    पेंशन पर हो गया बड़ा ऐलान, 1 अक्टूबर से NPS स्कीम में फंड का पूरा पैसा इक्विटी में कर सकेंगे निवेश