Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teachers’ Day 2022: टीचर्स डे पर इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ दें स्पीच, हर कोई हो जाएगा इंप्रेस

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 08:10 AM (IST)

    Teachers’ Day 2022 अगर आप इस शिक्षक दिवस पर स्पीच देने की सोच रहे हैं तो आप कुछ कोट्स की मदद ले सकते हैं इनको अपने भाषण में शामिल करके आप एक दमदार भाषण दे पाएंगे और आप खूब वाहवाही लूट सकते हैं।

    Hero Image
    टीचर्स डे के लिए ऐसे तैयार करें अपना भाषण, हर कोई हो जाएगा इंप्रेस

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Teachers’ Day 2022: देश भर में आज यानी कि, 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस खास दिन को मनाने के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान में तमाम तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में हर स्टूडेंट्स अपने-अपने तरीके से अपनी जिंदगी में शिक्षकों के योगदान के लिए उन्हें शुक्रिया कहने की तैयारी कर रहे हैं। अब ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन पर स्कूल में भाषण देने जा रहे हैं, तो हम आपको कुछ मोटिवेशनल कोट्स बताने जा रहे हैं, जिनको स्पीच की शुरुआत या अंत में बोलकर अपने भाषण को दमदार बना सकते हैं। आइए डालते हैं एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • सच्चे शिक्षक वे हैं जो हमें अपने लिए सोचने में मदद करते हैं। - डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
    • शिक्षा का उद्देश्य स्किल्स और विशेषज्ञता के साथ अच्छे इंसान बनाना है। शिक्षक ही इंसान को जागरुक बनाते हैं - डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
    • बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षक माता-पिता से कहीं अधिक सम्मानित होते हैं, क्योंकि मां-बाप तो उन्हें जीवन देते हैं, लेकिन जीने की कला एक शिक्षक से ही मिलती है- Aristotle
    • शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

    बता दें कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी में हुआ था। उन्हीं की याद में इस तारीख को हम टीचर्स डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं।

    यह भी पढ़ें - 5 Sep Teachers Day 2022: आज देश मना रहा शिक्षक दिवस, जानें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुडी़ रोचक बातें

    5 अक्टूबर को इंटरनेशनल टीचर्स डे

    देश भर में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है लेकिन अगर , इंटरनेशनल टीचर्स डे की बात करें तो यह अगले महीने में अक्टूबर में 5 तारीख को मनाया जाता है। इसकी घोषणा साल 1994 को यूनेस्को ने की थी।

    यह भी पढ़ें - Teachers’ Day 2022: टीचर्स डे पर इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ दें स्पीच, हर कोई हो जाएगा इंप्रेस