Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Vacation 2024: मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए डेट्स घोषित, 1 मई से 15 जून तक रहेंगी छुट्टियां

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 09:07 PM (IST)

    मध्य प्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग ने इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश सहित इस वर्ष कुछ प्रमुख त्योहारों और शीतकालीन अवकाश के लिए डेट्स की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होकर 15 जून 2024 तक जारी रहेंगी। इसके अलावा टीचर्स के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 31 मई 2024 तक रहेंगे।

    Hero Image
    Summer Vacation 2024: मध्य प्रदेश समर वेकेशन के लिए डेट्स जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में स्कूलों ने 2023-2024 सेशन का अंत हो चुका है और नए सेशन का आगाज हो चुका है। हर वर्ष नए सेशन की शुरुआत के कुछ दिन बाद ही समर वेकेशन का एलान किया जाता है जिसका सभी स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर राज्य का शिक्षा बोर्ड अपने हिसाब से गर्मियों की छुट्टियों का एलान करता है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग ने राज्य में स्टूडेंट्स के लिए गर्मियों की छुट्टियों के लिए डेट्स की घोषणा कर दी है। यह छुट्टियां राज्य में सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों पर एक साथ लागू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में रहेगा समर वेकेशन

    विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से शुरू हो जाएंगे। इसके बाद सभी विद्यालय 15 जून 2024 तक बंद रहेंगे। इस दौरान पढ़ाई से संबंधित सभी गतिविधियां बंद रहेंगी।

    टीचर्स के लिए इन डेट्स में रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

    स्टूडेंट्स के अलावा टीचर्स के लिए भी ग्रीष्कालीन अवकाश की डेट्स की घोषणा की गयी है। अध्यापकों के लिए गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होकर 31 मई 2024 तक जारी रहेंगी।

    ग्रीष्कालीन अवकाश के साथ इस साल के लिए अन्य अवकाश भी हुए तय

    मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से गर्मियों की छुट्टियों के साथ कुछ प्रमुख त्योहारों के लिए भी अवकाश की डेट्स का एलान कर दिया गया है। इन अवकाश की जानकारी निम्नलिखित हैं-

    • दशहरा अवकाश: 11 से 13 अक्टूबर 2024 तक
    • दीपावली अवकाश: 29 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक
    • शीतकालीन अवकाश: 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक

    यह भी पढ़ें- Career After 12th: नहीं बनना चाहते डॉक्टर या इंजीनियर तो 12वीं साइंस के बाद ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन