Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Study In India: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए स्टडी इन इंडिया पोर्टल हुआ लॉन्च, पढ़ें फुल डिटेल्स

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 10:36 AM (IST)

    Study In India शिक्षा मंत्रालय के अनुसार इस पोर्टल पर भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) के बारे में पूरी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्रालय ने अपने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Study In India: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए सरकार ने एक नए पोर्टल को लॉन्च किया है।

    एजुकेशन डेस्क। Study In India: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए सरकार ने एक नए पोर्टल को लॉन्च किया है। इसका नाम है स्टडी इन इंडिया। इसके जरिए अंतरराष्ट्रीय छात्र-छात्राओं को देश के शिक्षण संस्थानों में दाखिले से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (union education minister Dharmendra Pradhan) और विदेश मंत्री एस जयशंकर (union external affairs minister S Jaishankar) ने इस Portal की शुरुआत की है। इस मौके पर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यह पोर्टल देश को शिक्षा के क्षेत्र में ब्रांड इंडिया की एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति स्थापित करने में मदद करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों की उपस्थिति से देश छात्रों को भी वैश्वीकृत दुनिया से अधिक निकटता से जुड़ने और ग्लोबल वर्कप्लेस के लिए बेहतर तरीके से तैयार होने में हेल्प मिलेगी। वहीं, इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि पोर्टल पोर्टल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 द्वारा निर्देशित है। यह भारत को "पसंदीदा शिक्षा गंतव्य बनाने के साथ-साथ समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस पोर्टल पर भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) के बारे में पूरी सूचना उपलब्ध  कराई जाएगी। मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि, "वेबसाइट पर ग्रेजुएशन (यूजी), पोस्टग्रेजुएशन (पीजी), डॉक्टरेट लेवल के कार्यक्रमों के साथ-साथ योग, आयुर्वेद, शास्त्रीय कला सहित अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों की जानकारी देगा। इसमें शैक्षणिक सुविधाओं, रिसर्च हेल्प से संबंधित जानकारी के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि एसआईआई SII प्रोगाम को 2018 में शिक्षा मंत्रालय (एमओई) द्वारा शुरू किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Career In Architecture: आर्किटेक्चर फील्ड में बनाना है करियर तो यहां जानें इससे जुड़ी हर डिटेल

    यह भी पढ़ें: IAS Love Story: ये आईएएस अफसर ट्रेनिंग में हार बैठै थे दिल, एक की लव स्टोरी तो सोशल मीडिया पर हुई थी खूब वायरल