SSC Stenographer Result 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड- C एवं D सीबीटी रिजल्ट घोषित, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
एसएससी की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड C एवं D भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट घोषित किया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट में जगह प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी स्किल टेस्ट प्रक्रिया के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड C एवं D के रिक्त पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBT) का आयोजन 10 एवं 11 दिसंबर 2024 को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद एसएससी की ओर से आज यानी 5 मार्च को इस भर्ती के रिजल्ट (SSC Stenographer grade c & d result) की घोषणा कर दी गई है। सीबीटी एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मेरिट लिस्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
मेरिट लिस्ट में दर्ज है ये डिटेल
मेरिट लिस्ट में सफल उम्मीदवारों रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और कैटेगरी दर्ज है।
इस तरीके से चेक करें रिजल्ट
- एसएससी स्टेनोग्राफर रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Result बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Stenographers Grade 'C' & 'D' Examination, 2024 के सामने दिए गए पीडीएफ पर क्लिक करना है।
- इसके बाद मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- अब आप इसमें अपनी डिटेल चेक कर सकते हैं।
SSC Stenographer Result 2025 (Merit list pdf) link (Grade C)
SSC Stenographer (Grade C) Result 2025 (Merit list pdf) link
ग्रेड डी के लिए कटऑफ
कैटेगरी के अनुसार कितना रहा कटऑफ
आपको बता दें कि रिजल्ट के साथ ही एसएससी की ओर से एससी के लिए कटऑफ 138.16760, एसटी के लिए 114.72905, ओबीसी के लिए 148.57526, ईडब्ल्यूएस के लिए 148.57526, अनरिजर्व के लिए 148.57526, OH के लिए 108.57415, HH के लिए 40.17497, VH के लिए 77.61547 और Others-PWD के लिए 40.21264 निर्धारित है। जो अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे केवल वे ही स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किये जाएंगे।
भर्ती विवरण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से 17 अगस्त 2023 तक पूरी की गई थी। इस भर्ती के माध्यम से ग्रेड सी एवं ग्रेड डी स्टेनोग्राफर के कुल 2006 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।